‘Riddles in Hindi with answer’ के इस ब्लॉग पोस्ट में आज हम ‘What am I’ पहेलियाँ देखेंगे | ‘What am I’ पहेलियाँ किसी भी वस्तु, विचार या कॉन्सेप्ट्स के बारे में संकेतों की एक सीरीज है | इन्ही संकेतों के माध्यम से आपको उसके उत्तर का गेस करना है | ये पहेलियाँ आपके दिमाग को और तेज एवं तार्किक बना देंगी |
- मैं आपकी हूँ, लेकिन आपके दोस्त लोग मेरा ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। मैं कौन हूँ?
आपका नाम
आप जानते है कि आपका नाम आपके दोस्त ही ज्यादा लेते हैं | आप स्वयं अपने नाम का बहुत ही कम प्रयोग करते हैं | किसी अनजान स्थान पर, कॉलेज या ऑफिस में पहली बार जाने पर जब कोई आपका नाम पूंछता है तभी आप अपने नाम का प्रयोग करते हैं अन्यथा सामान्यतः नहीं |
टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें
2. मेरे पास Key हैं लेकिन ताले नहीं हैं। मेरे पास space है लेकिन Room नहीं है। आप enter कर सकते हैं लेकिन out नहीं कर सकते। बताओ मैं कौन हूँ?
Keyboard
कम्प्यूटर या लैपटॉप के की बोर्ड में जितने भी बटन है उन्हें key कहा जाता है | कीबोर्ड में एक बड़ा सा स्पेस बटन होता है जिसे अँगूठे से दबाया जाता है | कीबोर्ड में एक enter का बटन भी होता है लेकिन आउट का बटन नहीं होता | इसलिए इसका उत्तर Keyboard है |
3. मैं बिना पंखों के उड़ सकता हूँ। मैं बिना आंखों के रो सकता हूं। मैं जहां भी जाता हूं, अंधेरा मेरा पीछा करता है। मैं कौन हूँ?
बादल
बादल जल एवं अन्य रासायनिक तत्वों का मिश्रण होता है | जो आकाश में एक स्थान से दूसरे स्थान तक मडराता रहता है | बादल का रंग लाल, नारंगी या पीला होता है, लेकिन जब बादल मोटा हो जाता है तब यह सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी पर आने से रोक देता है और इसका रंग ग्रे जो जाता है तथा पृथ्वी पर अंधकार सा लगाने लगता है |
4. मैं बिना मुँह के बोलता हूँ , बिना कान के सुनता हूं | मेरे पास कोई शरीर नहीं है, मैं हवा के साथ जीवित हूं। मैं कौन हूँ?
प्रतिध्वनि
प्रतिध्वनि एक परावर्तित ध्वनि तरंग है, जो मूल ध्वनि का प्रतिरूप होती है तथा जो किसी न किसी सतह से टकराकर पुनः श्रोता के पास आती है |
प्रतिध्वनि का उदाहरण: मान लीजिए कि आप किसी गुफा में या किसी ऊंची दीवार के पास खड़े हैं और जब आप जोर से ताली बजाते हैं, तो आपको वही ताली की आवाज फिर से सुनाई देती है। यही पुनः सुनाई देने वाली आवाज प्रतिध्वनि है।
5. जितना अधिक आप लेते हैं, उतना ही आप पीछे छोड़ जाते हैं। मैं कौन हूँ?
पदचिह्न
जैसा कि हम आप जानते है, हम जितना कदम आगे चलते हैं उतना ही कदम पीछे छूटता जाता है |
6. मैं छिद्र से भरा हुआ हूँ फिर भी जल धारण करता हूँ। मैं कौन हूँ?
स्पंज
स्पंज एक संकीर्ण चैनल की भूलभुलैया नुमा ढांचा होता है | संकीर्ण चैनल पानी को धीमा कर देते हैं जब यह बहार निकलने की कोशिश करता है | इस तरह स्पंज जल को धारण किये रहता है; जब हम स्पंज को निचोड़ते है तो चैनल संकुचित हो जाते हैं और अतिरिक्त दबाव पानी को बाहर निकाल देता है।
7. मैं अंग्रेजी के पाँच अक्षरों का शब्द हूँ, यदि मेरे अंतिम के ४ लेटर हटा दिए जाए तब भी मेरा उच्चारण वही होगा जो पहले था | गेस करें मै क्या हूँ ?
Queue
Queue अंग्रेजी का एक शब्द है जिसका हिंदी कतार या पंक्ति होता है | यदि हम Queue के अंतिम 4 अक्षर हटा दे तो यह Q रह जाएगा ; लेकिन तब भी इसका उच्चारण पहले जैसा रहेगा, जबकि अर्थ वह नहीं रह जाएगा |
8. मुझे लिखा, बोला एवं सुना जा सकता है, लेकिन मैं कभी चलता, दौड़ता या सोता नहीं हूं। मैं कौन हूँ?
भाषा
भाषा के माध्यम से ही एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से बात कर सकता है, उसकी भावनाओं को उसी रूप में समझ सकता है जिस रूप में वह महसूस करता है | वास्तव में यदि सोंच के देखा जाय तो भाषा के बिना व्यक्ति का जीवन पूरी तरह बाधित हो जाता है |
9. मैं हमेशा आपके साथ हूँ, लेकिन अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता हूँ। मुझे क्रैक किया जा सकता है, बताया जा सकता है और खाया जा सकता है ? मैं कौन हूँ?
दिमाग
जैसा कि हम सब जानते है, दिमाग सबके पास होता है लेकिन उसका हमेशा हम उपयोग नहीं करते हैं | पश्चिमी समाजशास्त्री परेटो ने भी कहा है कि मनुष्य कि अधिकतर क्रियाएँ गैर-तार्किक होती हैं |
जब कोई व्यक्ति आपको एक ही चीज के लिए बार-बार बताता रहता है तब आप कहते हैं कि तुम हमारा अब दिमाग क्रैक कर दोगे |
यदि आप अपने तरीके से काम अच्छी तरह से कर रहे होते हैं, और बीच में कोई आपको दूसरे तरीके से काम करने के लिए तर्क देता है तो आप कहते हैं , ज्यादा दिमाग मत बताओ |
आप जब अपने काम में व्यस्त रहते हो, और कोई आकर बार-बार अनावश्यक कुछ पूंछता रहता है तब आप कहते हैं, मेरा दिमाग मत खाओ |
10. मुझे एक खान से निकाला गया है, और लकड़ी के एक ढाँचे में बंद कर दिया गया है, जिससे मैं कभी मुक्त नहीं हुआ। फिर भी मैं बच्चों के द्वारा ज्यादा उपयोग किया जाता हूँ। मैं कौन हूँ?
पेंसिल
पेंसिल का लीड ग्रेफाइट से बना होता है, जो कार्बन का एक रूप है | जब ग्रेफाइट को मिट्टी के साथ मिलाया जाता है तब यह पेंसिल का लीड बनता है |
11. मुझे पानी के माध्यम से देखा जा सकता है, लेकिन मैं कभी गीला नहीं होता। मैं कौन हूँ?
प्रतिबिंब
कोई व्यक्ति पानी में देखने की कोशिश करता है तो उसमे उसका प्रतिविम्ब दिखाई देता है |
पानी में व्यक्ति का प्रतिविम्ब आईने के प्रतिविम्ब से भिन्न होता है |
पानी में प्रतिविम्ब नीचे का ऊपर एवं ऊपर का नीचे दिखाई देता है; जबकि आईने में लेफ्ट का राइट एवं राइट का लेफ्ट दिखाई देता है |
यह हमें तब और स्पष्ट होगा जब हम किसी पेपर पर इंग्लिश लेटर A, B, C, D लिखकर आईने के सामने एवं जल में देखें और अवलोकन करें |
12. मैं एक ऐसा आईना हूँ जो सब कुछ दर्शाता हूँ, लेकिन मैं देख नहीं सकता। मैं कौन हूँ?
Camera
कैमरा चाहे फ़ोन का हो या फोटोग्राफी का, यह व्यक्ति, प्रकृति आदि का चित्र प्रस्तुत कर देता है लेकिन स्वयं उस चित्र को नहीं देख सकता; क्योंकि वह एक ऑब्जेक्ट है |
13. मैं एक ऐसा शब्द हूँ, जब उच्चारित होता हूँ तो लोग बोलना बंद कर देते हैं ? मैं कौन हूँ?
Silence (मौन)
आपका एवं हम सभी का स्कूल में टीचर से सामना अवश्य हुआ है, जब टीचर गुस्से में साइलेंस बोलते हैं तो पूरी तरह क्लासरूम में सन्नाटा छा जाता है |
14. मैं गर्म या ठंडा, दूध से बना हो सकता हूं। मैं मीठा हूँ और विभिन्न आकारों में आता हूँ। व्यक्ति की जितनी कम उम्र होगी उतना ही मैं पसंद किया जाता हूँ | मैं कौन हूँ?
चॉकलेट
चॉकलेट सामान्यतः दूध से बनाया जाता है और छोटे बच्चों का के लिए यह बहुत प्रिय होता है | यहाँ तक कि इसको अधिक खाने की जिद में कभी-कभी बच्चों की पिटाई भी हो जाती है |
15. मेरे पास गर्दन है लेकिन सिर नहीं है। मैं टोपी पहनता हूं लेकिन चेहरा नहीं है। मैं कौन हूँ?
बोतल
16. मेरे पास एक अंगूठा और चार अंगुलियां हैं, लेकिन मैं जीवित नहीं हूं। मैं कौन हूँ?
दस्ताने
दस्ताना हाथ की तरह दिखता है | दस्ताने को हाथ की सुरक्षा के लिए पहना जाता है |
17. मुझे एक खान से लिया गया है और आग से तैयार किया गया है। मुझे कई लोगों ने पहना है; लेकिन सभी ने मेरी प्रशंसा की है और सभी मेरी चाहत रखते हैं । मैं कौन हूँ?
आभूषण
आभूषण सभी व्यक्तियों की चाहत होती है, चाहे वह सोना हो चाँदी हो हीरा हो या अन्य अनमोल रत्न | सभी लोग आभूषण को कम या अधिक पहनने का शौक रखते हैं | औरतों के लिए तो आभूषण उनकी सुंदरता को और अधिक निखार देता हैं
18. जब मैं जवान होता हूं तो लंबा होता हूँ मेरा इस्तेमाल करने पर मैं छोटा होता जाता हूँ । मैं कौन हूँ?
मोमबत्ती
मोमबत्ती की उपयोगिता उस समय मालूम होती है जब हम किसी अँधेरे कमरे में होते हैं | मोमबत्ती का एक जीवन काल होता है जो उसकी लम्बाई एवं मोटाई पर निर्भर करता है | यह कुछ मिनट से लेकर एक घंटे तक हो सकता है | मोमबत्ती हमें प्रकाश तो देता है लेकिन धीरे-धीरे वह छोटा होकर खत्म हो जाता है |
19. मेरे पास सिर है और पूंछ भी है, लेकिन शरीर नहीं है। मैं कौन हूँ?
सिक्का
सिक्का की कीमत कम हो या अधिक, इसके हेड और टेल का उपयोग लगभग सभी व्यक्तियों ने जीवन में कभी न कभी किया होगा | जीवन के किसी मोड़ पर जब दो विकल्प हमारे सामने होते है और कोई एक विकल्प चुनने में जब हम कठिनाई महसूस करते हैं तब हम निर्णय लेने के लिए सिक्के के हेड एवं टेल का इस्तेमाल करते हैं |
क्रिकेट के किसी भी मैच की शुरुआत सिक्के द्वारा टॉस करके ही की जाती है |
20. मैं हमेशा आपके सामने हूं, लेकिन आप मुझे नहीं देख सकते। मैं कौन हूँ?
भविष्य
हमारे प्रतिदिन के जीवन में आने वाला प्रत्येक क्षण एवं घटना भविष्य है लेकिन हम उसे तब तक नहीं देख पाते जब तक वह वर्तमान नहीं बन जाता |
21. मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं, तुम्हारे हर कदम पर चल रहा हूं। फिर भी आप मुझे छू या पकड़ नहीं सकते। मैं कौन हूँ?
आपकी छाया
सूर्योदय के समय यदि कोई व्यक्ति जिस दिशा मे सूर्य निकला है अर्थात् पूर्व दिशा में या किसी नया दिशा में अपना फेस करके खड़ा होता है तो उसकी परछाई सदैव पश्चिम दिशा में बनेगी |
इसके विपरीत यदि कोई व्यक्ति सूर्यास्त के समय किसी भी दिशा में मुँह करके खड़ा होता है, उसकी परछाई सदैव पूर्व दिशा में ही बनेगी |
22. मैं अक्सर हवा से भरा जाता हूं, लेकिन जब मैं पंचर होता हूं, तो मैं हवा निकाल देता हूं। मैं कौन हूँ?
आपका नाम
गुब्बारे में हवा के रूप में हीलियम या नाइट्रोजन भरा जाता है | इन दोनों में ज्यादातर हीलियम ही भरा जाता है क्योंकि हीलियम हवा से हलकी होती है एवं हवा में फ्लोटिंग के लिए बेहतर होता है | नाइट्रोजन हवा से भारी गैस है | यह गुब्बारे के फ्लोटिंग में बेहतर रिस्पांस नहीं दे पाता है |
23. कोई छिपाने की कोशिश करता है, कोई धोखा देने की कोशिश करता है, लेकिन समय दिखाएगा, हम हमेशा मिलेंगे। अंदाजा लगाने की कोशिश करो। मैं कौन हूँ?
मृत्यु
चाहे जो व्यक्ति हो बूढ़ा हो या जवान, पुरुष हो या स्त्री, ताकतवर हो या कमजोर | जिस किसी भी जीव ने इस धरती पर जन्म लिया है उसे कभी न कभी मृत्यु के साथ हो लेना होगा |
24. मैं जीवित नहीं हूँ, लेकिन मैं बढ़ सकता हूँ; मेरे पास मुंह नहीं है, लेकिन मुझे जीने के लिए पानी चाहिए। मैं कौन हूँ?
पौधा
पौधे अपने जड़ों से जल ग्रहण करते हैं | प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में पौधे जल की उपस्थिति में कार्बनडाई ऑक्साइड ग्रहण करते हैं तथा ऑक्सीजन छोड़ते हैं | ऑक्सीजन पृथ्वी पर मनुष्य के जीवन के लिए अति आवश्यक है |
यहाँ तक कि आग का जलना भी बिना ऑक्सीजन के सम्भव नहीं हो सकता |
25. मैं हवा से भी हल्का हूँ लेकिन दुनिया का सबसे ताक़तवर आदमी भी मुझे ज्यादा देर तक थामे नहीं रह सकता। मैं कौन हूँ?
श्वास
श्वास के माध्यम से ऑक्सीजन शरीर में प्रवेश करता है तथा कुछ ही क्षण बाद उसे बाहर निकाल देता है | यह मनुष्य के जीवन की निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है | मनुष्य सोते हुए या अचेत अवस्था में भी श्वास की प्रक्रिया से मुक्त नहीं हो सकता |
किसी भी व्यक्ति का एक छोटी सी सीमा से अधिक श्वास रोकने का अर्थ है मृत्यु को आमंत्रण देना |
26. मैं जीवन के हर क्षेत्र में हूँ, लेकिन धूप में मौजूद नहीं रह सकता । मैं कौन हूँ?
अंधेरा
यदि घर के किसी रूम में धूप न पहुँचती हो तो वहाँ दिन में भी अँधेरा ही रहता है |
27. मेरी केवल एक ही आँख है फिर भी मै देख नहीं सकता | मै क्या हूँ ?
सूई
सुई में एक ही छेद ऊपर की तरफ होता है, जिसमे धागा डालकर कपड़े सिलने का काम किया जाता है |
28. मैं किसी भी व्यक्ति को दो बना देता हूँ | अंदाजा लगाए मैं कौन हूँ ?
आईना
आईना में किसी भी वस्तु या व्यक्ति का प्रतिविम्ब दिखाई देता है | यह प्रतिविम्ब आभासी होता है वास्तविक नहीं होता है |
29. जब मैं गन्दा होता हूँ तो सफेद हो जाता हूँ, लेकिन जब साफ़ कर दिया जाता हूँ तो काला हो जाता हूँ | मैं कौन हूँ?
ब्लैकबोर्ड
जब भी टीचर चाक से ब्लैकबोर्ड पर लिखता है वह वाइट हो जाता है किन्तु जब उसे डस्टर से साफ कर दिया जाता है तब वह ब्लैक हो जाता है |
FAQ on Riddles in Hindi with answers
क्या मैं अपनी पहेली बना सकता हूँ ?
हाँ, अपनी खुद की पहेलियाँ बनाना एक रचनात्मक कदम हैं। आप किसी वस्तु, घटना आदि के बारे में सोच सकते हैं, और फिर सुराग के साथ उसे प्रस्तुत कर सकते हैं जो उत्तर की ओर ले जाता हो । अपनी पहेली को आकर्षक और चुनौतीपूर्ण बनाने के लिए वर्डप्ले, रूपकों और चतुर विवरणों का अवश्य प्रयोग करें।