Model Paper Sociology: Q. 51-75, Objective Type Q & A in Hindi

Sociology Model Paper, Objective Type Questions: Q. 51-75 in Hindi

Q.51- निम्नलिखित में से कौन एक आदिम धर्म का लक्षण नहीं है?

(A) निषेध

(B) टोटमवाद

(C) मंदिर

(D) आत्मावाद

Ans. (C) मंदिर, आदिम धर्म में प्राकृतिक संस्थानों की पूजा होती है , जैसे- पेड़, पहाड़, नदी आदि| मंदिर का अस्तित्व बाद में आया|

Q.52-  समाज का दो प्रकारों ‘लोक एवं नगरीय’ में वर्गीकरण किसके द्वारा किया गया?

(A) दुर्खीम

(B) श्रीनिवास

(C) टाँनीज

(D) रेडफील्ड

Ans. (D) रेडफील्ड

Q.53-  मैकाईवर के अनुसार राज्य के लिए निम्नलिखित में से क्या सत्य है?

(A) संस्था

(B) समिति

(C) समुदाय

(D) समूह

Ans. (B) समिति

Q.54-  स्वरुप एवं अन्तर्वस्तु (form and content) में किसने विभेद किया है?

(A) सिमेल

(B) दुर्खीम

(C) गिन्सबर्ग

(D) सोरोकिन

Ans. (A) सिमेल

सिमेल, समाजशास्त्र के स्वरूपात्मक संप्रदाय के जनक हैं| उन्होंने स्वरुप एवं अन्तर्वस्तु में विभेद किया एवं कहा कि समाजशास्त्र को स्वरुप का अध्ययन करना चाहिए| अन्तर्वस्तु का अध्ययन अन्य सामाजिक विज्ञान करते हैं| सिमेल के अनुसार इस तरह समाजशास्त्र को विशेष विज्ञान बनाया जा सकता है|

Q.55-  ‘समाज स्वयं में एक संघ है’? (Society is a union in itself), यह कथन किसका है?

(A) मैकाईवर

(B) गिडिंग्स

(C) ग्रीन

(D) क्यूबर

Ans. (B) गिडिंग्स

Q.56-  समूह के मध्य सामाजिक दूरी के आधार पर सामाजिक समूहों की दो श्रेणियों उदग्र एवं क्षैतिज (vertical and horizontal) में विभजित किया?

(A) कूले

(B) बोगार्डस

(C) आगबर्न

(D) मिलर

Ans. (D) मिलर

Q.57- ‘समिति एक समुदाय नहीं है बल्कि समुदाय के अंदर एक संगठन है’? यह किसका कथन है?

(A) मैकाईवर

(B) दुर्खीम

(C) कूले

(D) डेविस

Ans. (A) मैकाईवर

Q.58-  समाजशास्त्र के जनक का जन्म किस वर्ष हुआ?

(A) 1822 ईo

(B) 1820 ईo

(C) 1789 ईo

(D) 1798 ईo

Ans. (D) 1798 ईo

समाजशास्त्र के जनक आगस्त कॉम्टे का जन्म 1798 में फ्रांस में हुआ था |

Q. 59- द्वितीयक समूह (secondary group) में किस प्रकार के सम्बन्ध पाए जाते हैं?

(A) औपचारिक

(B) अनौपचारिक

(C) वैयक्तिक

(D) आमने-सामने

Ans. (B) अनौपचारिक

Q. 60- ‘होमो हाइरारकिकस’ (Homo Hierarchicus) नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) लुइ डुमो

(B) किंग्सले डेविस

(C) मैक्स वेबर

(D) पैरेटो

Ans. (A) लुइ डुमो (Louis Dumont)

 Q. 61- किसने वर्ग, प्रस्थिति एवं शक्ति को सामाजिक स्तरीकरण का आधार माना?

(A) मार्क्स

(B) डेविस

(C) मैक्स वेबर

(D) पारसन्स

Ans. (C) मैक्स वेबर (Max Weber)

Q. 62- निम्नलिखित में से कौन समिति का उदाहरण नहीं है?

(A) क्रिकेट क्लब

(B) कर्मचारी संघ

(C) पार्क में घूमने वाले लोग

(D) व्यापारिक संघ

Ans. (C) पार्क में घूमने वाले लोग

समिति एक औपचारिक संगठन होता है| अतः पार्क में घूमने वाले लोग समिति का निर्माण नहीं करते|

Q. 63- निम्नलिखित में से कौन भारतीय समाज में सामाजिक स्तरीकरण का आधार रहा है?

(A) सम्पत्ति

(B) जाति

(C) वर्ग

(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Ans. (B) जाति

भारतीय समाज में सामूहिक असमानता या स्तरीकरण का मुख्य आधार जाति रहा है|

Q. 64- समाजों के वर्गीकरण में भारतीय समाज को एशियाई समाज (Asiatic Society) से किसने संबोधित किया?

(A) दुर्खीम

(B) कॉम्टे

(C) मार्क्स

(D) ड्युमो

Ans. (C) मार्क्स

Q. 65- भूमिका संकुल (role-set) की अवधारणा किसने दी?

(A) मर्टन

(B) लिंटन

(C) पारसंस

(D) डेविस

Ans. (A) मर्टन

मर्टन ने भूमिका संकुल (Role-set), प्रस्थिति संकुल (Status-set) एवं प्रस्थिति अनुक्रम (Status-sequence) की अवधारणा दी है|

Q. 66- समाज है?

(A) मूर्त

(B) अमूर्त

(C) मूर्त एवं अमूर्त दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans. (B) अमूर्त

समाज सामाजिक सम्बन्धों से मिलकर बना है| ये सम्बन्ध हमें दिखायी नहीं देते,इसलिए समाज अमूर्त होता है|

Q. 67- सन्दर्भ समूह (Reference group) शब्द का प्रतिपादन किसने किया?

(A) हाइमन

(B) बोगार्डस

(C) मर्टन

(D) समनर

Ans. (A) हाइमन

Q. 68- निम्नलिखित में से कौन सी द्वितीयक समूह की विशेषता नहीं है?

(A) एच्छिक सदस्यता

(B) स्वार्थ

(C) स्वाभाविक विकास

(D) औपचारिक संगठन

Ans. (C) स्वाभाविक विकास

Q. 69- निम्न में से कौन सा समुदाय का उदहारण है?

(A) विवाह

(B) छात्र संघ

(C) परिवार

(D) जनजाति

Ans. (D) जनजाति

Q. 70- किस समाजशास्त्री ने सामाजिक समूह को औपचारिक तथा अनौपचारिक (formal and Informal) दो भागों में विभाजित किया?

(A) बोगार्डस

(B) आगबर्न

(C) कूले

(D) बेकर

Ans. (A) बोगार्डस

Q. 71- समनर ने किस पुस्तक में संस्था के उद्विकास को स्पष्ट किया है?

(A) सोसाइटी (Society)

(B) प्रिंसिपल्स ऑफ़ सोशियोलॉजी (Principles of Sociology)

(C) फॅाकवेज (Folkways)

(D) सोशल चेंज (Social Change)

Ans. (C) फॅाकवेज (Folkways)

Q. 72- “धर्म से मेरा तात्पर्य मनुष्य से श्रेष्ठ उन शक्तियों की संतुष्टि या आराधना से है, जिनके बारे में व्यक्तियों का यह विश्वास हो कि वे प्रकृति और मानव जीवन को नियंत्रित करती है तथा उनको निर्देश देती है”| यह कथन किसका है?

(A) फ्रेज़र

(B) टाइलर

(C) दुर्खीम

(D) मैलिनॅास्की

Ans. (A) फ्रेज़र

Q. 73- प्राथमिक समूहों में किस समूह को सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण माना जाता है?

(A) परिवार

(B) मित्र-मण्डली

(C) नगरीय पड़ोस

(D) क्रीडा-समूह

Ans. (A) परिवार

Q. 74- “मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है” यह कथन किसका है?

(A) लॉक

(B) मान्टेस्क्यू

(C) हीगेल

(D) अरस्तू

Ans. (D) अरस्तू

Q. 75- व्यक्ति और समाज के बीच किस प्रकार का सम्बन्ध होता है?

(A) प्रतिस्पर्धा का

(B) अंतरनिर्भरता का

(C) संघर्ष का

(D) सात्मीकरण का

Ans. (B) अंतरनिर्भरता का

Leave a Comment

error: