CSK vs LSG: 3 अप्रैल 2023 का आईपीएल मैच

CSK vs LSG: 3 अप्रैल 2023 का आईपीएल मैच हाईलाइट

CSK vs LSG: 3 अप्रैल 2023 का आईपीएल मैच, लखनऊ सुपर जायंट ने टॉस जीता एवं पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया| चेन्नई सुपर किंग्स बैटिंग करने के लिए फील्ड में उतरी| CSK की टीम बैटिंग का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए निर्धारित २० ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन बनायी| इसके जवाब में LSG की टीम ने अच्छा चेस किया लेकिन निर्धारित बीस ओवर में लक्ष्य तक नहीं पहुंच पायी| और ७ विकेट खोकर केवल २०५ रन ही बना पायी| परिणाम स्वरुप LSG 12 रनों से हार गयी|

धोनी, स्टेडियम पहुँचने पर बस से उतारते हुए

चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग| batting of Chennai super kings

rituraj gaikwad 50 runs
50 रन पूरे करने के बाद ऋतुराज का रिएक्शन, फोटो: जिओ सिनेमा
  • CSK की टीम में ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाकेदार पारी खेली और 25 बालों में ५० रन बनाये | ऋतुराज का यह परफॉरमेंस ज्यादा देर नहीं टिक सका १० वें ओवर में ऋतुराज का कैच वुड ने ले लिया | ऋतुराज 31 बॉल में 57 रन बनाये |
  • इसके बाद बैटिंग के लिए शिवम दुबे आते हैं| बोलिंग वुड को मिलती हैं | दूसरी ही गेंद में वुड को सफलता मिलती है| उन्होंने Conway को बोल्ड किया| Conway का कैच क्रुणाल ने लिया| Conway आउट हो गए, लेकिन उन्होंने T20 की रफ़्तार से खेला और २९ बॉल्स में ४७ रन बनाया| आइए देखते हैं Conway के कुछ छक्के:
  • अब बैट्समैन के रूप में मोईन अली आते हैं, दूसरे बैट्समैन शिवम दुबे हैं| शिवम दुबे धमाकेदार पारी खेल रहे थे कि 14 वें ओवर में कैच आउट हो गए| रवि बिश्नोई ने बोल्ड किया एवं वुड ने कैच लिया|
  • दुबे ने अच्छी पारी खेली और 16 बॉल में 27 रन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जोड़ें|
  • अब नए बैट्समैन स्टोक्स आते हैं और मोनी मोईन अली के साथ मिलकर सीएसके की पारी को संभाला|
  • दोनों अच्छा खेल रहे थे कि 15.2 ओवर में मोईन अली आगे बढ़कर सिक्स मारना चाह रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई और पूरन ने पीछे stamp out कर दिया| मोईन अली ने सीएसके के लिए 13 बॉल में 19 रन का योगदान दिया|
मोईन अली को पूरन स्टम्प आउट करते हुए
मोईन अली को स्टम्प आउट करते हुए पूरन, फोटो: जिओ सिनेमा
  • अब बैटिंग के लिए अंबाती रायडू आते हैं| रायडू एवं स्टोक्स दोनों बहुत अच्छा कंपलीमेंट कर रहे थे, लेकिन इसी बीच 16.5 ओवर में स्टोक्स कैच आउट हो गए| स्टोक्स सीएसके के लिए अधिक रनों का योगदान नहीं दे सके; उन्होंने 8 बॉल में 8 रन बनाए|
  • अब खेलने के लिए रविंद्र जडेजा आते हैं| जडेजा बहुत संभल कर खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने बाल को बहुत ऊपर उठा दिया और विश्नोई के हाथों कैच आउट हो गए| उन्हें वुड ने बोल्ड किया|
  • अब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग के लिए आते हैं| जिनके आते ही पूरा स्टेडियम गूंज उठा| उनके फैंस लंबे अरसे से उनकी झलक पाने को बेताब थे | 19.2 ओवर के पहले ही बाल में धोनी ने सिक्स हिट किया | 19 .3 रे बॉल में फिर सिक्स मारा| लेकिन दुर्भाग्यवश 19.14 बाल में उन्होंने बॉल को हिट तो किया लेकिन बाउंड्री से पहले बिश्नोई ने कैच कर लिया| धोनी 3 बॉल में 12 रन बनाकर अपनी टीम के लिए विशेष योगदान दें| धोनी की छोटी सी धमाकेदार पारी का वीडियो:

आप पढ़ रहे हैं CSK vs LSG: 3 अप्रैल 2023 का आईपीएल मैच

  • नए बैट्समैन मिचेल सेंटटनर आते हैं | 1 बॉल में 1 रन बनाते हैं | चेन्नई सुपर किंग्स का 20 ओवर समाप्त होता है| अंबाती रायडू भी 14 बॉल में 27 रन बनाकर नॉट आउट रहे|
  • टीम का रन रेट 10. 85 का है | चेन्नई सुपर किंग्स का कुल स्कोर 217/7 था|

लखनऊ सुपर जाइंट्स की बैटिंग| batting of Lucknow Super Giants

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के सामने जीत के लिए 218 रनों का लक्ष्य रखा| LSG को प्रति ओवर 16.90 रनों की आवश्यकता है| ओपनिंग करने एलएसजी के कैप्टन के एल राहुल आते हैं दूसरे छोर पर उनका साथ देने के लिए मेयर्स हैं | बॉलिंग करने चहर आते हैं|

  • मेयर्स एवं के एल राहुल दोनों अच्छी तरह बैटिंग कर रहे थे | 5.1 ओवर में मेयर्स 21 बॉल में 53 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया; लेकिन अगली ही बाल में सिक्स मारने के चक्कर में बाउंड्री के पास कन्वे द्वारा कैच आउट हो गए| काइल मेयर्स ने 22 गेंदों में 53 रन का महत्वपूर्ण योगदान टीम के लिए दिया|
mayers 50 runs in 2023
50 रन पूरा करने के बाद कुछ इस तरह से रियेक्ट किया मेयर्स ने, फोटो: जिओ सिनेमा
  • अब बैटिंग के लिए दीपक हुड्डा आते हैं| लेकिन 6.5 ओवर में 14 बॉल पर 2 रन बनाकर कैच आउट हो गए|
  • कुणाल पांडे आते हैं LSG की बैटिंग की स्थिरता नहीं रह पा रही थी| कप्तान राहुल बॉल को बहुत ऊपर उठा देते हैं और बाउंड्री पर गायकवाड द्वारा कैच आउट हो जाते हैं| कैप्टन राहुल ने टीम के लिए 18 बॉल में 20 रन का योगदान दिया|
  • अब बैटिंग के लिए मार्क्यूस स्टोइनिस आते हैं | स्टोइनिस एवं पांड्या बैटिंग में जम ही रहे थे कि कुणाल पांड्या बाउंड्री पर जडेजा द्वारा कैच आउट हो गए | पांड्या ने 9 गेंद में 9 रन बनाया|
  • अब बैटिंग के लिए निकोलस पूरन आते हैं|
  • 13.2 ओवर में स्टोइनिस को मोइन ने क्लीन बोल्ड कर दिया| स्टोइनिस ने 18 बॉल में 21 रन का योगदान दिया|
moeen ne stoinis ko clean bold kiya
स्टोइनिस को मोईन अली ने क्लीन बोल्ड किया, फोटो: जिओ सिनेमा
  • अब आयुष बदानी बैटिंग के लिए आते हैं|
  • लेफ्ट हैंड बैट्समैन पूरन ने 14.5 ओवर में दाहिने साइड घूम कर सिक्स मारा|
  • पूरन अपनी लय अधिक देर तक नहीं बरकरार रख पाए और बाउंड्री के पास स्टोक्स ने उनका कैच पकड़ लिया|
  • अब बैटिंग के लिए कृष्णप्पा गोथम आते हैं|
  • 16.4 ओवर में शिवम दुबे से गौतम का आसान सा छूट गया|
  • आयुष का कैच धोनी ने लपक लिया |
  • बदोनी इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आए थे और 18 बॉल में 23 रन का टीम के लिए योगदान दिया|
  • अब बैटिंग के लिए वुड आते हैं| अंतिम बॉल पर वुड ने सिक्स मारा| लेकिन टीम के स्कोर को जीत तक नहीं पहुंचा पाए|
  • लखनऊ सुपर जाइंट्स की पूरी टीम 20 ओवर में 205 रन ही बना सकी| टीम के लिए सबसे अधिक 53 रनों का योगदान मेयर्स ने दिया|
  • इस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स ने यह मैच 12 रन से जीत लिया|

लॉन्गेस्ट बाउंड्री एवं कैच ऑफ द मैच अवार्ड विनर:

IPL ka point table: 2023

आईपीएल पर यह पोस्ट आपको कैसा लगा| अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में अवश्य दें|
आपका अपना

rsadmin

Leave a Comment

error: